'वसुधैव कुटुंबकम्-सारा जग मानव परिवार' विषय पर परिचर्चा

वर्क संस्था का स्थापना दिवस

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर के आरको होटल में वर्क के स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक परिचर्चा का शानदार आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अनेक जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह की थीम वसुधैव कुटुंबकम्-सारा जग मानव परिवार भारत विश्वगुरु रखी गई है। परिचर्चा में प्रदेश के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ ने शिरकत की जिनमें सोहेल राजा एडिशनल एस पी क्राइम ब्रांच, दिनेश मणिरत्नम प्रांत सह -व्यवस्था प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक, कीर्ति राठौर करनी सेना, मुफ्ती अखलाक उर रहमान, महेंद्र यादव, स्वप्निल वैरागी, याकूब खान, संदीप शर्मा, वज़ीर मुहम्मद, डॉ अतहर अली, डॉ मधुर जैन इत्यादि मुख्य रहे। इस अवसर प्रवक्ता सैयद असगर अली ने परिचर्चा में तशरीफ़ लाये सभी लोगों का इस्तकबाल किया।