पवार पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जवाब पुरस्कार जीता

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। पवार पब्लिक सेकेंडरी स्कूल कागदीवाड़ा आमेर रोड जयपुर में जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया समाज सेवी सुनील जैन हास्य कॉमेडी के माध्यम से बच्चों को हंसा हंसा कर जनरल नॉलेज संबंधित प्रश्न पूछे। समाजसेवी संजय कुमार सिंह,शिवम राज सिंह, युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह की ओर से 20 सही जवाब देने वाले विजेताओं को मेडल, शिल्ड, व पैन देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रिंसिपल संगीता गुर्जर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए जिसमें बच्चों का मनोबल बढ़ता है और न्यूजपेपर पढ़ना चाहिए जिससे देश विदेश की जानकारी मिलती है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।