www.daylife.page
जयपुर। न्यू पीपल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उनियारो का रास्ता तीसरा चौराहा चांदपोल बाजार में ही अगर आप में दिमाग है तो जवाब दो पुरस्कार जीतो कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसके जैन ने ब्लैक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां जैसे मोटर साइकिल, आचार विचार, पिंटू,फोरमैन, आदिल, बनाकर बच्चों ने अपना बुद्धि का परिचय दिया। इसी कड़ी में जयपुर पर्यटन स्थल आदि के बारे में जैसे हवा महल में कितनी खिड़कियां हैं। जयपुर के आराध्य देव कौन है? राजस्थान के डी,जी,पी कौन है? जयपुर नगर निगम के हेरिटेज महापौर कौन है? और बच्चों ने सोच समझ कर सही जवाब दिए।
प्रधानाचार्य आशा यादव ने कक्षा 6 गौरांश मिश्रा, केतन शर्मा को गोल्ड मेटल व पैन अन्य अन्य विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा बच्चों के ज्ञानवर्धक बातें भी बताई जा रही है ताकि बच्चों को आगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो। इसके माध्यम से जयपुर की प्रसिद्ध जगह अन्य महत्वपूर्ण विषय की जानकारी हो सके। इस अवसर पर समस्त शाला स्टाफ मौजूद रहे थे।