जयपुर एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन


www.daylife.page 

जयपुर।  जयपुर एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन घोडा निकास रोड पर किया गया। इस मौके पर डॉक्टर एमडी अग्रवाल, डॉक्टर अहसामुद्दीन, पूर्व पार्षद जाकिर ने खान फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। केंद्र के मालिक मोहम्मद जेब ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद वसीम के 25 वर्षों के अनुभव को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना की गई है। यहाँ मरीज को सभी तरह की जांचों की सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंगी।


उन्होंने कहा कि केंद्र पर खून मल मूत्र, ईसीजी, सोनोग्राफी एवं अन्य सभी जांच की जाएगी। मोहम्मद जेब ने बताया कि इससे दूर दराज के मरीजों को अब जांच के लिए शहर के बड़े अस्पतालों में भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान लैब टेक्नीशियन लाल चंद, जावेद खान ने ओर राहिल अली, सैय्यद आयन, अन्नू भाई, परवीन बानो, भीम सिंह ने अपनी सेवाएं दी।