अलवर। पेड़ लगाओ वन बचाओ महा अभियान के तहत महाकाली मंदिर के रास्ते में भैरू बाबा मंदिर क्षेत्र में एल पी एस विकास संस्थान द्वारा वृक्षारोपण कार्य के तहत् संस्थान के अध्यक्ष प्रो राम प्रताप मीणा ने कहा कि पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने के लिए वनों का विकास ज़रुरी है। वनों को बचाने के लिए वृक्षारोपण ओर उनकी वृक्ष बनने तक देख रेख की आवश्यकता बहुत जरूरी है और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जैसे बहिन भाई एक दूसरे की रक्षा, सुरक्षा करने की कामना करते है हम भी आज ये पेड़ लगा कर इनकी रक्षा, सुरक्षा करने का संकल्प लेते है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद मीणा ने कहां की वृक्षों से जीवन सम्भव है, जहां वृक्ष नहीं है वहां जीवन सम्भव नहीं है वहीं संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने बताया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष नो सो पिचचेततर पेड़ लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया है, महाकाली मंदिर क्षेत्र में संस्थान पक्षी विहार बनाने हेतु पाच सो वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है जों 2026-2027 में पुरा कर लिया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान काली मां भैरव जी के रास्ते पर हीसला गांव में किया गया। जहां बरगदों के 51 पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण के तहत हनुमान सहाय कागोत, मनोज कुमार शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, मनीष, राकेश, विजय, सोनू, लक्की, सुनील, बिजेंद्र, राहुल, बुद्धा सहित गांव के गणमान्य लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।