डॉ कमलेश मीना ने हमारा आग्रह स्वीकार कर अपने जन्मदिन पर हर आम व खास के लिए लिख डाला वही जो सभी युवा, विद्यार्थियों एवं एवं सभी के लिए कहीं न कहीं मार्ग दर्शन करता है। हम सभी डॉ कमलेश मीना के जन्मदिन पर उनके निरंतर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन तक आपकी लेखनी पढ़ने को मिलती रहे। पढ़ियेगा उनकी लेखनी उनकी जबानी...
लेखक : डॉ कमलेश मीना
सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर राजस्थान। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर, 70/80 पटेल मार्ग, मानसरोवर, जयपुर, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
एक शिक्षाविद्, स्वतंत्र सोशल मीडिया पत्रकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष लेखक, मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत वक्ता, संवैधानिक विचारक और कश्मीर घाटी मामलों के विशेषज्ञ और जानकार।
Mobile: 9929245565, Email kamleshmeena@ignou.ac.in and drkamleshmeena12august@gmail.com
फेसबुक पेज लिंक:https://www.facebook.com/ARDMeena?mibextid=ZbWKwL
ट्विटर हैंडल अकाउंट: @Kamleshtonk_swm
यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/@KRAJARWAL?si=V98yeCrQ-3yih9P2 #drkamleshmeenarajarwal #babasahebambedkar #ambedkar
www.daylife.page
मित्रों, आज 12 अगस्त 2025 को हमने अपने जीवन के 47 वर्ष पूरे कर लिए हैं। शनिवार 12 अगस्त 1978 को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के मैनपुरा गाँव में आदरणीय दादा जी कौरी लाल राजरवाल और आदरणीय महोदया दादी जी माई लाडा के पोते आदरणीय सेवानिवृत्त फौजी श्री राम जी लाल राजरवाल के पुत्र और माता श्रीमती लाडबाई के रूप में हमारा जन्म हुआ। मित्रों, स्वभाव से और जन्म से ही मैं एक ज़िम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति रहा हूँ और मैंने कई ज़िम्मेदारियाँ लीं और कई कर्तव्यों का निर्वहन अपने कंधों पर लिया, और कुछ हद तक मैंने इसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ किया।
12 अगस्त मेरे अर्जित ज्ञान, अनुभव, विशेषज्ञता, समझ, व्यवहार और मेरी संवेदनशीलता के माध्यम से समाज, राष्ट्र और जनता के प्रति मेरी ज़िम्मेदारियों, कर्तव्यों और जवाबदेही का दिन है। मैंने इसे अपने कार्यों, योगदान और बलिदानों के माध्यम से लोगों की सेवा करने के अवसर के रूप में लिया। जन्म और स्वभाव से मैं बहुत ही शांत, धैर्यवान, ईमानदार, समर्पित, दूसरों का ख्याल रखने वाला और समझदार लड़का और अब एक इंसान रहा हूँ।
हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों, महीनों और वर्षों में हम अपने कंधों पर अपने समाज, राष्ट्र और जनता के प्रति अनेक जिम्मेदारियां, कर्तव्य और जवाबदेही उठाएंगे, यह मेरा दृढ़ विश्वास और दृढ़ संकल्प है। यदि हम हृदय की गहराई, ईमानदारी और निष्ठा से मां भारती की सेवा कर सकें तो निश्चित रूप से यह मेरे जीवन के लिए एक आशीर्वाद और सर्वोत्तम उपहार होगा और इसी अपेक्षा के साथ हम अपनी मातृभूमि मां भारती और भारत माता की सेवा करने के लिए यहां उपस्थित हैं।
47वें जन्मदिन पर मैं, डॉ. कमलेश मीणा राजरवाल, जनता और मातृभूमि माँ भारती की सेवा के पथ पर सदैव समर्पित रहने की शपथ लेता हूँ, सच्चे प्रयासों और समर्पण के साथ और मेरे ईमानदार प्रयास, दृढ़ संकल्प और योगदान मेरे जीवन में 'पहले राष्ट्र-प्रथम राष्ट्र सेवा' की सेवा करने की पहली अनुभूति, अहसास और सेवा की भावना प्राथमिकता पर रहेंगे जैसा कि मैंने अब तक किया है। मेरा मिशन मातृभूमि माँ भारती की ईमानदारी और निरंतर सेवा करना है। हमें 2047 तक हमारे राष्ट्र को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी के आशीर्वाद, शुभकामनाओं, मार्गदर्शन, समर्थन, सहयोग और प्रेरणा की आवश्यकता है।
जय हिंद, जय भारत, जय संविधान, जय जन जन! (लेखक का अपना अध्ययन एवं अपनी निजी विचार हैं)