उस्मानी समाज का चौथा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
जयपुर। समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी अब्दुल लतीफ आरको द्वारा धौलपुर के समानी समाज के चौथे प्रतिभा सम्मान समारोह सरमथुरा में शिरकत की उस से पूर्व गंगापुर सिटी महापंचायत के अध्यक्ष याकूब जी, गुलबुद्दीन जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं टीम द्वारा अब्दुल लतीफ आरको, रमज़ान, इरफान खैरथल, डॉ शफीक का जोरदार स्वागत किया।
आरको ने समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने की लिए कार्य करने पर बल दिया तत्पश्चात आरको अपनी टीम के साथ करौली स्थित मदरसे पहुंचे जहां मदरसे के मुतामिद एवं अन्य द्वारा उनका खैर मख़दम किया गया। आरको ने बच्चों को इंसाफ और ईमानदारी के साथ जीवन व्यतीत करने की सलाह दी।हिंडौन सिटी महापंचायत के अध्यक्ष आरिफ खान एवं महापंचायत की प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। आरको ने समाज को जोड़ने पर बल दिया।
आरको ने बताया कि उस्मानी समाज धौलपुर का चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह सरमथुरा में आयोजित किया गया। जिसमें धौलपुर जिले के मुस्लिम समाज के सत्र 2024-25 में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं तथा 2025 में नौकरी लगने वाले युवाओं एवं 2025 में मुकद्दस हज के सफर से आने वाले हाजियों एवं हाफिजों का सम्मान किया गया।
समारोह में बोलते हुए आरको ने समाज को शिक्षित करने पर बल दिया। आरको ने समाज से अपील की के आधी रोटी खा लेना मगर बच्चों को शिक्षा से वंचित ना करना। बच्चे समाज का आईना हैं ये कल के देश एवं समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। आरको ने कहा कि अपनी शादी ब्याह में फिजूलखर्ची को रोक कर उस पैसे को शिक्षा पर लगाया जाए और बेटा बेटी में बिल्कुल भेद ना रखें।एक अच्छे नागरिक बनने के लिए भी शिक्षित होना अतिआवश्यक है। समारोह की अध्यक्ष नवाब खान ने की और उन्होंने समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। समाज ने हाथ उठा कर सकारात्मक संदेश दिया। समारोह में बसेड़ी विधायक संजय जाटव मौजूद रहे। उन्होंने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु समाज से सहभागिता निभाने पर जोर दिया समारोह में बहुत से अतिथिगण शरीक रहे। (प्रेस नोट)