सीताराम महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वज पताका की हुई स्थापना
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के समीप खोरी ग्राम के परमानंदधाम पर 9 अप्रेल को होने वाले 108 कुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ को लेकर त्रिवेणीधाम के खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज के सान्निध्य में भूमि पूजन कर ध्वज पताका की स्थापना की गई। कार्यक्रम में कई संत महात्माओं सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर आशीर्वाद लिया।

परमानंदधाम के महंत हरिओमदासजी महाराज की ओर से जन सहयोग से 9 अप्रेल से 108 कुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है। सुबह यज्ञाचार्य पंडित अम्बिकेश शर्मा, यज्ञ ब्रह्मा पवन मिश्रा, उप आचार्य पवन टीलावत ने हरिओमदासजी महाराज से महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन करवाया। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे ध्वज पताका की स्थापना करवाई गई। इसके साथ ही महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई।

प्रहलाद कोतवाल ने बताया कि कार्यक्रम में महामंडेलश्वर हरिदासजी महाराज, कुंडाधाम के प्रहलादासजी, रामचरणदास, बनारसी दास, प्रभुदास, दशरथदास, बलरामदास, मुरलीधर सहित कई संत महात्मा पधारे। जिनको दक्षिणा देकर विदाई दी गई। ध्वज स्थापना कार्यक्रम में विधायक आलोक बेनीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनीष यादव, चेयरमैन बंशीधर सैनी, प्रधान मंजू शर्मा, कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री देवायुष सिंह, प्रीति चौधरी, किरण शर्मा, सरपंच मेवा देवी बुनकर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर महाराज श्री से आशीर्वाद लिया। बाद में प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गोकूल यादव, शंकर अग्रवाल, रामेश्वर ताखर, पूर्व सरपंच लल्लूराम अग्रवाल, खेमचंद जोशी, बलराम जोशी, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश शर्मा, जानकीलाल, बाबुलाल यादव, हनुमान ढबास, सोल्जर यादव, संतोष, मदनलाल, ओमप्रकाश, रिछपाल, ईश्वर, शिंभुदयाल, कैलाश अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, गणपत गुर्जर, सरदारमल यादव, मुकेश प्रजापत, पंसस भीमसिंह चौहान, पवन पारीक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।