www.daylife.page
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से एस,एस जी पारीक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरगढ़ रोड 12 भाइयों का चौराहा में अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के निर्देशन में पक्षी शाला घोंसला का वितरण किया गया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने विद्यालय प्रधानाचार्य रंजना शर्मा वार्ड नंबर 71 को दुपट्टा पहनाकर किया व शाला घोंसला देकर भेंट किया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने बताया कि पक्षियों को गर्मी में सुरक्षित का आशियाना मिल सके इसके लिए वेस्टेज गत्ते के बने घोसला तैयार किए गए। संस्था निरंतर कार्य कर रही है जिसमें मिट्टी के परिंडे लगाए जा रहे। अध्यक्ष रूपाली राव ने कहा कि हम ढेर सारे घोंसले बनाकर जयपुर में संस्था द्वारा जगह-जगह पेड़ों पर पक्षी शाला घोंसला लगाए जाएंगे।