शाहपुरा का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है : बेनीवाल

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

शाहपुरा (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि होली का यह पर्व भाईचारे व सद्भावना का त्योहार है इसमें रंगों को लगाकर आपसी मनमुटाव एवं भेदभाव को दूर करके प्रेम पूर्वक होली मनाए। यह शब्द बेनीवाल ने विधायक निवास नायन पर धूमधाम से मनाये गये फागोत्सव पर उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 

विधायक बेनीवाल ने कहा कि शाहपुरा का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है और मैं अपने परिवार के सदस्यों की खुशी के लिए जीवन भर समर्पण के भाव से सेवा करता रहूंगा।

विडिओ ओम प्रकाश चोधरी, वीडीओ शंकर डोडवाडिया व वीडिओ विजय घोसल्या ने बताया कि विधायक के साथ फागुन होली खेलने के लिए शाहपुरा विधानसभा के कोने-कोने से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राजस्थानी सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा चंग व डफ बजाकर होली के दोहे गाए गए साथ ही गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के भजन गाकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पीसीसी सदस्य व विधायक आलोक बेनीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सविता बेनीवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विधायक निवास पर पधारने पर सब का आभार व्यक्त किया और उमंग भरी होली मनाने के लिए संदेश दिया।

इस दौरान शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा, शाहपुरा नगरपालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी, उप चैयरमैन राजेन्द्र सारण, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, मनोहरपुर नगरपालिका चेयरमैन सुनीता प्रजापत, उप चेयरमेन प्रतिनधि कैलाश बेनीवाल, जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर,इस्लाम मंसूरी, मुकेश मीणा, नवल बुटोल आदि उपस्तिथ थे।