www.daylife.page
पीपलू (टोंक)। कस्बे सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में घर, परिवार और देश की समृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर गुरुवार को दशामाता पर्व को मनाया गया। जंवाली पंचायत के हनुतियां गांव में महिलाओं ने पीपल की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की। व्रत रखकर दशामाता की बेल गले में धारण की। दशामाता पर्व पर महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा।
सरपंच संपत्त गिरधर सिंह ने बताया कि शुभ मुहूर्त में पीपल की पूजा-अर्चना कर आटे का दीपक, नैवेद्य, फल, वस्त्र आदि अर्पित किए। सामूहिक रूप से कथा का श्रवण किया गया। इसके बाद पीले धागे और दस गांठों से निर्मित दशामाता की बेल पहनी। पं. कौमुदीप्रसाद पारीक ने बताया की दशामाता से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक, आर्थिक संपदा और परिवार में सुख, समृद्धि की कामना की जाती है।