धूमधाम से मनाया गया मनोहरपुर फागोत्सव

जाफ़र खान लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। लिजेंड्स ग्रुप मनोहरपुर के आयोजन में प्रथम मनोहरपुर फागोत्सव गांधी चौक मनोहरपुर धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा और बुजुर्ग हुए शामिल जो उजाला बैंड ओर श्याम डी जे की धुनों पर थिरके, 2 क्विटल गुलाल उड़ाई गई। कार्यक्रम में ठंडाई ओर अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में श्रीराम सेवा समिति ओर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सहयोग कर कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाये रखा। 

फागोत्सव में पुष्कर होली की तर्ज पर कपड़ा फाड़ होली भी आयोजित की गई कार्यक्रम में लिजेंड्स ग्रुप को श्याम मित्र मंडल व श्रीश्याम गौ सेवा मण्डल द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम में लिजेंड्स ग्रुप, श्रीराम सेवा समिति,श्याम मित्र मंडल, श्रीश्याम गौ सेवा मण्डल के सदस्य और बहुत लोग शामिल थे। अनिल, रमेश योगेश, गौरव, राहुल, अविनाश, राहुल, मोहनलाल, नवल किशोर, राजू, अभय, मनीष, संजय, राजेन्द्र, अजय, मोहनलाल, महेंद्र, पंकज इत्यादि मौजूद रहे यह समस्त जानकारी हिमांशु जोशी ने दी।