www.daylife.page
जयपुर। ब्रज बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा जयपुर में होली-धुलंडी महोत्सव 2023 का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद अमर मंडावरा व अध्यक्षता मनोज ताखर समाजसेवी के आतिथ्य में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने होली धमाल फागोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीतमय धमाचौकड़ी मचाई। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कलरफुल पोस्टर, कलरफुल हैंड्स पेपर शीट, गुलाल, वाटर कलर, रंगोली का क्लास वाइज, पोस्टर वाटर कलर की रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने फ्लावर होली व गुलाल से तिलक लगाकर होली भी खेली।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडावरा ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा जीवन के हर क्षेत्र में दक्षता के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की तथा कहा कि सदा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे श्रीताखर ने बच्चों को कहा कि रंगों के इस फेस्टिवल पर आप सभी का जीवन भी रंगामय बना रहे।
संस्था निदेशक श्रीचंद खुड़िया व प्रधानाचार्य श्रीमती नमिता कुमावत ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के टिप्स देते हुए परीक्षा से संबंधित सभी विधिक जानकारियां देकर समझाया कि आप सभी प्रति वर्ष की भांति इस बार भी उच्चतम अंको से बोर्ड परीक्षाओं को टॉप करें। विद्यालय संरक्षिका श्रीमती कलावती देवी ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर कहा कि उच्च शिक्षा में अपना, समाज,माता-पिता के साथ अभिभावकों का नाम रोशन करने का मोटिव जीवन पर्यंत बनाए रखना। अंत में विद्यालय कोऑर्डिनेटर श्रीमती ललिता देवी व सभी शिक्षक गणों ने छात्र-छात्राओं के जीवन में शिक्षा के महत्व को अव्वल बनाए रखने की शुभकामनाएं प्रेषित की।