युवाओं ने लिया जल संरक्षण के लिए लोगों में जन जागरूकता प्रसार का संकल्प

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। बिशनगढ़ ग्राम पंचायत में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान व केंद्र के निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया के दिए गए मार्गदर्शन में युवाओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक लोकेश बुनकर की मौजूदगी में जल संरक्षण के लिए लोगों में जन जागरूकता प्रसारित करने का संकल्प लिया। 

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक लोकेश ने केंद्र सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को जल संरक्षण में भागीदारी निभाने के उद्देश्य के बारे में बताया। इस दौरान बुनकर ने नेहरू युवा केंद्र के केच द रैन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बारिश के पानी को संरक्षित करने के उपायों के बारे में जानकारी दी। 

इस दौरान भगतसिंह युवा मंडल अध्यक्ष अश्विनी कुमावत ने युवाओं से जल संरक्षण सहित समाज के रचनात्मक कार्यों में भागीदारी निभाने की अपील की।

इस दौरान तमन्ना कुमावत, श्वेता कुमावत, मोनिका कुमावत, मोहित गुर्जर, विजय सिंह, रामवतार यादव, नमन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, सोनू प्रजापत, वीरेंद्र शर्मा, विशाल कुमावत, वीरेंद्र शर्मा, अक्षय कुमावत सहित कई युवाओं ने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान ग्राम पंचायत के एलडीसी सुवा लाल यादव ने युवाओं से कैच द रैन अभियान में भागीदारी निभाने की शपथ दिलवाई। इस दौरान काफी संख्या में युवा मौजूद थे।