जयपुर। मेडिकल सर्विस सोसायटी की और से झोटवाड़ा, भट्टा बस्ती व सांगानेर जयपुर में रक्तदान व नशा मुक्ति शिविर आयोजित किए गए, जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर संयोजक ख़ान अब्दुल वसी, महबूब उर रहमान व डॉ ग्यास अनवर ने बताया कि सोसायटी विभिन्न संगठनों के साथ मिल कर अभियान चला रही है। इस मोके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। इस प्रकार के शिविर जयपुर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी अभियान के अंतर्गत निरंतर आयोजित किए जाते रहते हैं
इस अवसर पर महबूब उर रहमान , खान अब्दुल वसी व डॉ ग्यास अनवर ने मेडिकल सर्विस सोसायटी को धन्यवाद दिया आज शिविर में संयुक्त रूप से 111लोगों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 97 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करा कर संदेश दिया कि महिलाओं को भी रक्तदान करना चाहिए।
सभी आयोजकों ने क्षेत्र के युवा वर्ग को भी धन्यवाद दिया और कहा कि किसी भी काम में युवा वर्ग आगे आता है तो सफलता जरूर मिलती है। 75 व्यक्ति नशा मुक्ति शिविर में आए उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराया तथा उन्हें नशा छोड़ने के लिए निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई साथ उपहार स्वरूप हेलमेट बांटे।
शिविर जमाअत ए इस्लामी हिन्द, जयपुर, हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन, मुस्लिम यूथ फोरम, राजपुताना यूनानी मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया, जयपुर, जयपुर शिया कम्युनिटी, एहसास फाउंडेशन, माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशनल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, रहमानी यूथ सोसायटी, राजस्थान मुस्लिम मेडिकल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के तत्त्वधान में आयोजित किया गया।