हम जाने राजस्थान को जनरल नॉलेज प्रतियोगिता

सुनील जैन 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से अमर बाल मंदिर गोवर्धन पुरी गलता गेट जयपुर में हम जाने राजस्थान को जाने जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 300 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी सुनील शर्मा विद्यालय डायरेक्टर देवकीनंदन शर्मा को माला व दुपट्टा पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इसके बाद सूचना मंत्री सुनील जैन बच्चों की हास्य कॉमेडी के माध्यम से जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे और उन्हें सही जवाब देने पर सौरभ सिंह रिहा मीणा को पूरे 10 सही जवाब देने पर सीनरीज देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय प्रार्थना अध्यापिका मधु माया शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर परीक्षा प्रभारी राधा मोहन गुप्ता सहायक अध्यापिका विमला देवी मौजूद थे।