हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण हटाये

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर सतर्कता शाखा के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु मय पुलिस जाप्ता के जलेबी चैक, गोविन्द देव जी के मन्दिर के सामने, जनता मार्केट, रामगढ मोड, पुरानी चुंगी, गुरूद्वारा के पास से लेकर संकट मोचन हनुमान जी तक, दिल्ली बाईपास, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेरी गेट, संसार चन्द रोड, रामगंज बाजार तक अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 

श्रीमती गुर्जर ने बताया कि दस्ते ने 3 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया गया। मौके पर 10 व्यापारियों से सताईस हजार रूपये केरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।

स्वास्थ दस्ते ने 14 किलो पाॅलीथीन की जब्त, 1 लाख 02 हजार 200 कैरिंग चार्ज वसूला

नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश में हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत विभिन्न बाजारों के दुकानदारों से कुल 14 किलो पाॅलीथिन जब्त किया व 1 लाख 02 हजार 200 कैरिंग चार्ज वसूला। 

श्रीमति गुर्जर ने कहा कि जयपुर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कराना निगम हैरिटेज का लक्ष्य है व यह लक्ष्य केवल तब ही पूर्ण हो पायेगा जब आम जन की भागीदारी भी निगम हैरिटेज के साथ मिलकर सामने आयेगी।