www.daylife.page
जयपुर। शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में वर्गो सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जावेद खान को हाथ घड़ी-पेन, प्रथम को गोल्ड मेडल, द्वितीय को सिल्वर मेडल, तृतीय को कांस्य मैडल एवं 15 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार पेन समाजसेवी जेपी बुनकर द्वारा दिए गए। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन द्वारा बच्चों को अपने सामाजिक ज्ञान को बढ़ाने के लिए और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान महेश शर्मा, सीपी टेलर, अशोक दीक्षित, नरेंद्र सैनी, रीना मीणा, विनीता शर्मा, लक्ष्मी मीणा, निशा शर्मा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।