दैनिक भास्कर बना पीपीएल विजेता

www.daylife.page 

जयपुर। प्रेस प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला दैनिक भास्कर बनाम सच बेधड़क के बीच सोमवार, को जयपुरिया ग्राउण्ड पर खेला गया है। जिसमें सच बेधड़क ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक भास्कर की टीम ने इस रोमांचक मैच को 19.3 ओवर में 5 विकेट से जीता।

टूर्नामेण्ट के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड, राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोड़ा का प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता ट्राफी दैनिक भास्कर, उपविजेता ट्राफी सचबेधड़क, फेयर प्ले अवार्ड महानगर टाइम्स, बेस्ट बैड्समैन अवार्ड दैनिक भास्कर के सतीश कुमावत, बेस्ट बॉलर अवार्ड एवज पांचाल, बेस्ट कामेन्टेटर अवार्ड मदन कलाल, मैन ऑफ द सीरीज दैनिक भास्कर के सतीश कुमावत, विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से नवाजा गया। सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल एवं लीग मैच के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने जलदाय मंत्री महेश जोशी एवं आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड के माध्यम से राज्य सरकार तक पत्रकारों की आवास, मेडिक्लेम सहित अनेक मांगों को रखा। जिस पर जोशी एवं राठौड़ ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम पत्रकारों की पैरवी कर राज्य सरकार से करेंगे। आपकी आवास, मेडिक्लेम सहित सभी मांगों का निस्तारण करवाएंगे। क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने आगन्तुको एवं खिलाड़ियों का लीग की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया l