तिगरिया में 544 वरिष्ठ नागरिकों को मिला सम्मान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत तिगरिया के दायरा गांव में मनीष यादव टीम ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव रहे। इसमें 1544 वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मनीष यादव व कार्यकर्ताओं ने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को मनीष यादव शाहपुरा ने संबोधित करते हुए बताया बुजुर्गों के मान सम्मान से मिलते है संस्कार व संस्कृति का ज्ञान, सदैव करें उनका आदर।
यादव ने कहा कि मैंने राजनीतिक जीवन में सदैव समाज सेवा को प्राथमिकता दी हैं चाहे कोरोना के समय जरूरतमंद परिवारों की सहायता हो या लंपी के समय गौ माता की सेवा व अस्पताल में जरूरतमंद की चिकित्सीय सेवा हो अथवा जहां भी किसी परिवार के साथ अन्याय हुआ। वहां मैं और मेरी टीम सदैव तत्पर रही है आज का यह वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह सेवा इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
शाहपुरा पूर्व नगर पालिका चेयरमैन बद्री प्रसाद सैनी, शाहपुरा पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रेम देवी जाट, निंदोला सरपंच चंदा देवी बुनकर, अमरपुरा सरपंच गजानंद यादव, धर्मसिंह सिंह, खेजरोली पूर्व पंसस शिंभू सैनी, सोहन लाल यादव, पूर्व सरपंच मनोहारपुर अर्जुन मोहनपुरिया, जहवार तिवाड़ी, गंगा राम सैनी, कालूराम अग्रवाल, कालूराम झाझड़िया, मुकेश गुर्जर, शिवराम गुर्जर, नुसरत खान, मुमताज़ खान, प्रभु प्रजापत, रामनारायण पूरी, प्रभाती लाल मीणा, मुंशी धोबी, प्रह्लाद सहाय मीणा, किशोर कुमावत, मान सिंह नाथावत, दिनेश सैनी, प्रभु वर्मा, जुम्मा फकीर, झबरू पठान, डॉ विकाश यादव, गोपाल यादव, कैलाश चंद शर्मा, मुरारी लाल जांगिड़, रामपाल रेगर, जमील, जगदीश भूपला, चंदा लाल कुमावत, नाथू फकीर, सतनारायण शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रकाश, महेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, छोटू मीणा, सीताराम मीणा, पप्पू मीणा, पूर्ण वर्मा, रामनिवास गोस्वामी, मुकेश व्यास, जमील पठान, मुकेश वर्मा, राकेश कुमावत, श्रवण नाथावत, चांदमल कुमावत, मोटूराम सिंघाडीया, रज्जाक पठान, सुरेश वर्मा, अंकित अग्रवाल, भैरू कुलदीप, योगेश अग्रवाल, सरदार सिंघाडीया, हुकमचंद बागड़ा, घनश्याम मीणा, कालूराम, जगदीश, गजानंद ,हसन पठान, मुनीर खान, शंकर नार, मुक्ति लाल त्रिवेदी, रमेश भारद्वाज, रघु कुमावत, सीताराम यादव सहित कई लोग मौजूद थे।