जयपुर। डेली पब्लिक स्कूल (सरस्वती शिक्षा ग्रुप), जयसिंहपुरा खोर में विद्यालय का वार्षिक उत्सव "उमंग" हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम सर्वप्रथम गणेश वदंना दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम में बच्चों ने रंगा रंगं प्रस्तुती दी राजस्थानी, पंजाबी, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अतंराष्ट्रीय लोकगीत नृत्यागना पदमश्री प्राप्त गुलाबों सपेरा जी व अन्य गणमान्य अतिथि अनवर अहमद, नूर मोहम्मद, महेंद्र, विष्णु शर्मा, सूर्य प्रकाश वशिष्ट, अशोक डोई, मनीष शर्मा, ऋषि राज, नीशा पारीक, घनश्याम मुलानी, कविता सक्सेना, ज्योति छतवानी, बिलाल अहमद, पांचू राम, राकेश भारद्वाज, शिमला भारद्वाज, कृष्णा, गौरी शंकर गर्ग, राकेश जयसवाल, महेश पत्रकार, मनीष जैन, नितेश शर्मा, राधा मोहन, कल्याण सैनी, भानु भारद्वाज, पूजा पाठक, राधेश्याम शर्मा, भानू भारद्वाज, कवि मदनलाल एडवोकेट, अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर गणेश्या तथा विशिष्ट अतिथि युवा नेता रोहित जोशी उपस्थित रहें। विद्यालय की डायरेक्टर स्नेहलता भारद्वाज ने बताया कि कोरोना काल के बाद शिक्षा जगत में बढ़ा बदलवा आया है। उन्होने बताया कि "पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत" ऐसा स्नेह फाउन्डेशन का उद्देश्य रहा है जिसके लिए प्रयासरत है। तथा तीन वर्ष बाद हमें अपनी "उमंग" को प्रदर्शित करने का मौका प्राप्त हुआ है। सचिव राजेश भारद्वाज ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक एंव सभी समाज सेवी भामाषाह उपस्थित रहें अन्त में कार्यक्रम सम्माप्ती पर संस्था के पदाधिकारियों व स्टॉफ द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया।