मो फ़रमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत कांट में गांव से न्यू कॉलोनी - राउमावि कांट - कालू मिस्त्री से होकर बड़ोदिया सड़क की ओर सड़क निर्माण के लिए 118.10 लाख की राशि स्वीकृत करवाने के लिए माननीय विधायक साहब आलोक बेनीवाल का ग्राम पंचायत कांट के सरपंच रामसिंह जाट के नेतृत्व में आभार व्यक्त किया गया।
सरपंच रामसिंह जाट ने बताया की गांव कांट में गांव से लेकर बड़ोदिया सड़क तक 2.5 किमी क्षेत्र में आज तक पक्की सड़क नही थी। इस समस्या से विधायक साहब को अवगत कराया था जिसके निर्माण के लिए विधायक आलोक जी बेनीवाल ने 118.10 लाख की राशि स्वीकृत कराए हैं। इस दौरान रामसिंह रोलानिया, चौथ मल जाट, रामसिंह जाट, कालू मिस्त्री, फूलचंद रोलानिया, सूरजभान, बाबूलाल, नारायण आदि रहे।