तेली दरवाजा रोड पर पेयजल लाइन टूटी, हजारों लीटर पानी की हुई बर्बादी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय विद्युत केबिन के पास तेली दरवाजा रोड पर पेयजल लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। इसी रोड पर 40-50 फुट की दूरी पर दो-तीन जगह से भी पेयजल लाइन से पानी का रिसाव तेजी से हो रहा है। यहां पर पानी सप्लाई के लिए रोड के बीच में ही दो जगह वाल्व भी लगे हुए हैं जिन्हें खोलते समय भी पानी तेजी से बाहर निकलता रहता है। रोड का सारा पानी आमने-सामने प्रतिष्ठानों के आगे भर जाता है जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही वाहनों की आवाजाही से राहगीर चलते लोगों के छींटे लगने से कपड़े तक खराब हो जाते हैं। यह समस्या यहां पर कई महीनों से बनी हुई है। 

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के सचिव सुनील शर्मा का कहना है कि यह विभाग की लापरवाही का ही परिणाम है कि बीसलपुर का पानी जहां लोगों को पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में भी मिलना मुश्किल हो रहा है ऐसे में यहां पर रोड पर पानी नालियों में बह रहा है। यह के दुकानदारों ने भी कई दफा विभाग के कर्मचारियों तब को अवगत करवा दिया लेकिन विभागीय से परमानेंट ठीक नहीं करा पा रहा है। इस मामले में कनिष्ठ अभियंता ने बताया था कि जल्दी ही क्षतिग्रस्त लाइनों को ठीक करवा दिया जाएगा लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।