www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग राजस्थान इकाई धरतीपुत्र जिला बारा की ओर से कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें बारां जिले की संपूर्ण कब्रिस्तानों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने एवं सुरक्षा हेतु चारदीवारी मांग की गई है। ज्ञापन मुख्यमंत्री और मुस्लिम वक्फ बोर्ड के नाम दिया गया है।
ज्ञापन देने में संस्था के मुख्य संस्थापक डॉक्टर शब्बीर खान, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मुख्य संगठन महामंत्री माजिद खान, जुल्फेकार संगठन मंत्री, रेहमानी जिला अध्यक्ष, चश्म उद्दीन आजाद काजी वरिष्ठ उपाध्यक्ष। अब्दुल रजाक अंसारी, अहमद अली कुरेशी जिला महामंत्री, नायत हुसैन सीसवाली, इलियास बारां जिला मंत्री, शब्बीर अहमद मांगरोल, इस्माइल भाई बारां, मुकेश संगठन प्रभारी कलाम भाई बारा, संगठन मंत्री इरफान बारां, कार्यालय मंत्री मोहम्मद हनीफ मंडोला, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंडोला, सलाहकार मंत्री एडवोकेट लिहाज हुसैन, कोषाध्यक्ष अता उल्ला खान बालाखेड़ा, किशनगंज विधानसभा अध्यक्ष, अनवर हुसैन, जमील अहमद, असगर अली, अनवर हुसैन बमोरी कला, अलादीन, इस्माइल भाई एवं कार्यकारिणी सदस्य और सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।