जयपुर। संभाग स्तरीय राज्य महिला सदन, जयपुर की अध्यक्षा डॉ जाहिदा शबनम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आवासित महिलाओं के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित संभाग स्तरीय राज्य महिला सदन जयपुर में सरकार द्वारा गठित समिति की बैठक अध्यक्ष श्रीमती जाहिदा शबनम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राज्य महिला सदन की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष द्वारा आवासनियों के मानसिक-शारीरिक व आर्थिक विकास एवं संरक्षण के साथ ही उनके पुनर्वास हेतु सुझाव दिये गये।
डॉ जाहिदा शबनम द्वारा आवासनियों की दैनिक गतिविधियों में किचन गार्डनिंग/ऑर्गेनिंग-फार्मिंग को सम्मिलित किये जाने का सुझाव दिया गया तथा आवासनियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समय-समय पर भ्रमण कराये जाने पर भी जोर दिया, जिससे इनका मानसिक विकास सम्भव हो सके। बैठक में उपस्थित सदस्यों श्रीमती अंजना जैन, नारायण लाल शर्मा, रामफूल मीणा व समिति सचिव श्रीमती अंजना मानव द्वारा अध्यक्ष के सुझावों व प्रस्तावों का समर्थन एवं प्रशंसा की गई।