जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय डाक विभाग जयपुर देहात मंडल द्वारा डाक विभाग के माध्यम से संचालित बचत बैंक की विभिन्य जन कल्याणकारी बचत योजनाओं को जनता तक अधिक से अधिक रूप से पहुंचाने के लिए डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक/कार्मिकों के द्वारा घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर 0 फरवरी को एक दिन में ही पूरे देश में सात लाख पचास हजार सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे। इसी कड़ी में जयपुर देहात मंडल के डाक सेवक/ कार्मिक भी घर घर ढाणी-ढाणी जाकर के प्रचार-प्रसार कर रहे है और डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना हेतु योग्य बालिकाओं के खाते खोलने के लिए उनके अभिभावकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं।
जयपुर देहात मंडल में सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य अयोजन दिनांक 10.02.2023 को शाहपुरा कस्बे में होगा जिसके मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर होंगे एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
इस आयोजन में बालिकाओं के खातों की पासबुक का वितरण मुख्य अतिथि/विशिष्ठ अतिथि के द्वारा किया जायेगा और सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाने वाली संस्थाओ /स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रभारियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
डाक अधीक्षक जयपुर देहात मंडल मोहनसिंह मीणा व सहायक अधीक्षक शाहपुरा उपखंड सुनील स्वामी के नेतृत्व में आज समारोह की तैयारियों का जायजा लेने व समारोह की रूप रेखा को अंतिम रूप देने के लिए समारोह स्थल का दौरा किया गया। जयपुर देहात मंडल के सभी डाककर्मियो को भी निर्देशित गया कि वे सुकन्या समृद्धि योजना के अधिक से अधिक खाते खोलते हुए समारोह को सफल बनायें।