विभिन्न बाजारों से सोमवार व मंगलवार 30 किलो 500 ग्राम पाॅलीथिन जब्त

हैरिटेज निगम का सिगंल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान 

एक लाख 32 हजार 800 कैरिगं चार्ज वसूला

www.daylife.page 

जयपुर। हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती अभियान के तहत विभिन्न बाजारों में दुकानदारों से सोमवार को 6 किलो पाॅलीथिन एवं 59 हजार 900 कैरिंग चार्ज एवं मंगलवार को साढ़े 24 किलो पाॅलीथिन एवं 72 हजार 900 रूपये कैरिगं चार्ज जुर्माने के रूप में वसूला। 

आशीष कुमार ने बतााया कि दुकानदारों से जयपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निवेदन लिये व दुकानदारों से पाॅलीथिन के स्थान पर इकोफे्रंडली कपड़े व कागज की थेलियों का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया जा रहा है।

उन्होंने बतााया कि निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान से व्यापारियों व आम जन में प्लास्टिक की थेलियों के स्थान पर कपड़े एवं कागज के थेलों का प्रचलन बढ़ा है। काफी लोग अब बाजारों व मण्डी में कपड़े के थेले लेकर सामान, सब्जी आदि खरीदने जा रहे हैं।