www.daylife.page
जयपुर। श्रीमती सुनीता मीणा अतिरिक्त उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट जयपुर एवं निर्भय की नोडल प्रभारी के नेतृत्व में सेल्फ डिफेंस अवैयरनेस प्रोग्राम के तहत आज दिनांक 10/02/2023 तक 22 स्कूल की 10358 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में तथा निर्भया की कार्यप्रणाली और ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया गया तथा बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए मोटिवेट किया गया। यह कार्य निर्भया की फील्ड प्रभारी इंद्रा अहलावत सब इंस्पेक्टर व निर्भया सुनीता चौधरी 8924 मय टीम द्वारा करवाया जा रहा है।
1 .मेहता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर रोड हरमाड़ा। बच्चों की संख्या - 300
2 . ग्रामोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नींदड़ हरमाड़ा। बच्चों की संख्या -730
3.लोक प्रिय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा। बच्चों की संख्या- 850
4.राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल टोडी मोड़ हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-320
5.एमवी पब्लिक स्कूल नींदड़ गांव। बच्चों की संख्या-450
6.संजय बाल निकेतन स्कूल नींदड़ गांव हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-604
7. राजकीय माध्यमिक विद्यालय नींदड़ गांव हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-232
8. बी .आर .पब्लिक स्कूल नींदड़ पुलिस थाना हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-347
9.माधोनग़र सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-450
10. ऑल बेस्ट पब्लिक स्कूल माचडा पुलिस थाना हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-903
11. अर्जुन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-450
12. मनीष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गायत्री नगर हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-1200
13. निट्स पब्लिक सेकेंडरी स्कूल रोड नंबर 14 हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-250
14. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मांचडा हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-260
15. कैरियर कन्वेंट पब्लिक स्कूल आनंद विहार हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-148
16. सनराइज पब्लिक स्कूल हरिहर विहार हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-80
17. सेंट रोज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहा मंडी रोड हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-370
18. जीआर ग्लोबल अकैडमी बैनाड रोड हरमाड़ा। बच्चों की संख्या-800
19. जमुना विद्यापीठ रोड नंबर 14। बच्चों की संख्या-764
20. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय बोयतावाला जयपुर। बच्चों की संख्या-50
21. महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयतावाला। बच्चों की संख्या400
22.लिटिल एंगल सेकेंडरी स्कूल बालाजी विहार 6 बैनाड़। बच्चों की संख्या- 330
10/02/2023 तक कुल 22 स्कूलों में 10358 बच्चों को सेल्फ डिफेंस के बारे में तथा निर्भया की कार्यप्रणाली व निर्भया हेल्पलाइन नंबर 1090 और ट्रैफिक रूल्स के बारे में मोटिवेट किया गया।