www.daylife.page
टोंक। सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद टोंक - सवाई माधोपुर ने बताया कि संसदीय क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर व कोटा मण्डल के अधीन आने वाले लगभग 285 करोड रु. लागत के 9 रेलवे ओवर ब्रिज और 65 करोड रु. लागत के 16 आरयूबी (रेलवे अण्डर ब्रिज) के कार्य स्वीकृत और प्रगतिरत हैं। इसके अतिरिक्त 3.74 करोड रु. लागत से मखोली व नारायणपुर टटवाडा में 2 फुट ओवर ब्रिज के कार्य स्वीकृत है और पूर्ण भी हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त गंगापुर सिटी - छोटी उदेई - सबवे के क्रोसिंग के स्थान पर 6.71 करोड रु. लागत से एक आरयूबी का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। लगभग 10 करोड रु. लागत से गंगापुर सिटी - मथुरा मार्ग पर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य पूर्ण कर यहॉ से गुजरने वाली रेल गाडियों की गति बढाई गई हैं।
सांसद जौनापुरिया ने कहा कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेषन पर अक्सर यह देखा गया है कि प्लेटफॉर्म पर कॉच गाइडेन्स डिस्प्ले व रूकने वाली गाड़ी के कोच नं. का सामंजस्य नहीं होता है, जिससे यात्रीगण न केवल परेषान होते हैं बल्कि गाड़ी के ठहराव का समय कम रहने और यात्री व कोच की दूरी अधिक होने के चलते गाड़ी छूटने की आषंका बनी रहती है, अतः उक्त व्यवस्था में सुधार हेतु रेल प्रशासन को निर्देशित किया गया जिस पर रेल प्रशासन ने बताया कि जब एल.एच.बी. कोच वाली गाड़ी सवाईमाधोपुर स्टेशन पर रूकती है तब यह समस्या उत्पन्न होती है। इसके निराकरण हेतु ठेका दिनांक 09.12.2022 को अवार्ड कर दिया गया है। इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
सांसद जौनापुरिया ने बताया कि प्लेटफॉर्म नं. 4 पर स्थित रेलवे टिकट विण्डो की पहले एक ही षिफ्ट संचालित थी, अब दूसरी शिफ्ट को भी पुनः प्रारम्भ कर दिया गया है और सवाई माधोपुर स्टेशन के प्लेटफार्म न. 4 की ओर पार्किंग की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि यात्रियों के लिये प्लेटफार्म नं. 01 पर वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण का ठेका दिनांक 30.06.22 अवार्ड कर दिया गया है एवं कार्य प्रगति पर है जो कि दिनांक 30.06.23 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। प्लेटफॉर्म नं. 1 पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के कार्य का ठेका दिनांक 30.06.22 को अवार्ड कर दिया गया था, जिसका कार्य दिनांक 30.01.23 तक पूर्ण कर लिया गया हैं।
सुखबीर सिंह जौनापुरिया, सांसद टोंक - सवाई माधोपुर ने 20 जनवरी, 2023 को पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से उम्मेद भवन पैलेस, स्टेशन रोड, कोटा में कोटा मण्डल परिक्षेत्र के सांसदगणों के साथ महाप्रबन्धक की आयोजित बैठक में भाग लेकर उपर्युक्त समस्याएं व सुझाव रखे थे। जिसमें सांसद जौनापुरिया सहित राजस्थान के 4 सांसदों ने और अन्य सांसद प्रतिनिधियां, सुधीर गुप्ता - महाप्रबन्धक पश्चिम मध्य रेलवे और मनीष तिवारी - मण्डल रेल प्रबन्धक कोटा मण्डल, रोहित मालवीय - वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक व कोटा मण्डल के सभी बडे अधिकारी मौजूद थे।