सुनिल जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। संस्कार पब्लिक स्कूल जयसिंह पुरा खोर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर अखंड भारत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में 83 बटालियन CRPF के सेकेंड इन कमांड सुरेश सिंह उपस्थित रहे तथा डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेंट श्रीराम शर्मा अपनी बटालियन के जवानों के साथ उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 13 से पार्षद सुरेश सैनी वार्ड 14 से पार्षद नंदकिशोर सैनी एवं वार्ड 21 से पार्षद अनीता जैन भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। समारोह के अंत में संस्था प्रधान शशिकांत शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया एवं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।