सांसद सुखबीर सिंह ज़ौनपुरिया कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों पर चर्चा की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। सुखबीर सिंह ज़ौनापुरिया सांसद ने सांसद कार्यालय टोंक पर देवली, उनियारा, टोंक, मालपुरा और निवाई क्षेत्र से आए सरपंच और कार्यकर्ताओं के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की उनकी समस्याओं को सुना समस्याओं का अधिकारियों से फ़ोन कर समाधान कराया पंचायतो में सांसद क़ोष से विकास कार्यों के लिए क़रीब 2 करोड़ 20 लाख रुपए के कार्य के प्रस्ताव लिए।इस अवसर पर जिला महामन्त्री प्रभु बाडोलिया विष्णु शर्मा, जयपुर शहर संगठन सह प्रभारी नरेश बंसल, मंडल अध्यक्ष गोपाल किशन, पंचायत समिति सदस्य सोनू परिडवाल सरपंच गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।