भामाशाहों के योगदान से विद्यालय विकास को लगे पंख : विद्याधर चौधरी

दरबार इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। स्थानीय राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज वार्षिकोत्सव भामाशाह का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के उम्मीदवार रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर विकल्प तैयार किया है। आने वाले कुछ वर्षों में अब गांव के बच्चे भी अंग्रेजी में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि राजकीय दरबार स्कूल में अभी तक भामाशाहों की ओर से जो योगदान व सहयोग दिया गया है वह सराहनीय कदम है इससे विद्यालय के विकास को नई गति मिली है। विद्यालय विकास के लिए योगदान देने के लिए सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे आने की जरूरत है। स्कूल के प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार की ओर से स्कूल में व्याप्त सुविधाओं के विस्तार व रिक्त पदों के भरवाने के लिए अनुरोध करने पर उनकी ओर से सकारात्मक पहल के साथ आश्वस्त किया गया। 

वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों की ओर से अतुल्य भारत की टीम पर नृत्य गान, योग, पिरामिड वह देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की गई। स्कूल प्रशासन की तरफ से 100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, श्रेष्ठतम परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों, भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर नगर कांग्रेस महामंत्री नाथूलाल गट्टानी, ओमप्रकाश मालाकार, चंद्रप्रकाश सैनी प्रत्येक ने ₹5100 की राशि का विद्यालय विकास के लिए दान किया। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छोटे लाल बुनकर, तहसीलदार कृष्ण शर्मा, महात्मा गांधी स्कूल फुलेरा के प्रिंसिपल संजय यादव, सांभर नगर के पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सक्रवाल, फुलेरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सांभर के चंद्रप्रकाश व्यास, राकेश कश्यप, रमेश चौधरी, सोमेश अजमेरा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी रही।