एमडीएम अस्पताल में उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का विस्तार

www.daylife.page 

जोधपुर। उत्कर्ष क्लासेस, जोधपुर द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मथुरादास माथुर अस्पताल में उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट में सुविधाओं का विस्तार करते हुए मीरा कार्डियोथोरेसिक वार्ड का लोकार्पण किया गया। गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ लोकार्पण।

एमडीएम में गुरुवार, 26 जनवरी को स्वर्गीय श्रीमती मीरा देवी व स्वर्गीय सुखराम गहलोत की स्मृति में नवनिर्मित इस कार्डियोथोरेसिक वार्ड का लोकार्पण संत चंद्रप्रभ सागर  संबोधि धाम के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में श्याम कुंभट (अप्रवासी भारतीय व जोधपुर के प्रमुख भामाशाह) उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी अशोक पँवार ने की। व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे कार्यक्रम की मेजबानी ओम प्रकाश गहलोत, श्रीमती भंवरी देवी गहलोत, डॉ. निर्मल गहलोत, श्रीमती करुणा गहलोत, तरुण गहलोत, श्रीमती अनीता गहलोत सहित समस्त गहलोत परिवार ने की।

इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित यूनिट संचालक डॉ. सुभाष बलारा, ,डॉ अभिनव सिंह यूनिट रेजिडेंट डॉक्टर्स एवं नर्सिंग टीम सहित मुख्य गणमान्य अतिथियों ने गहलोत परिवार द्वारा समाज सेवा के क्रम में किए गए इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कार्य को श्रेष्ठता से सम्पन्न करने वाली उत्कर्ष टीम का आभार व्यक्त किया। 

गौरतलब है कि गत वर्ष 13 सितंबर को अत्याधुनिक उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक यूनिट का लोकार्पण किया गया था जो विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के जरुरतमन्द व आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहाँ बड़े और महँगे प्राइवेट अस्पतालों जैसी सुविधाओं के साथ बायपास सर्जरी तथा हार्ट व लीवर ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन का लाभ मरीजों को सहजता से मिल रहा है।