3 फरवरी को जांगिड़ समाज की विश्वकर्मा जयंती

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पीपलू उपखंड के श्रीविश्वकर्मा मंदिर में तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद जांगिड़ रानोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि बैठक में सभी समाज बंधु की मौजूदगी में 3 फरवरी को होने वाले विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर 2 फरवरी को मंदिर पीपलू में रात्रि भजन संध्या का कार्यक्रम होगा तथा प्रातः श्रीविश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि 3, 4 व 5 फरवरी को डिग्गी में आयोजित होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर सफल बनाने को कहा।