www.daylife.page
टोंक। एक बार फिर बनास नदी में अवैध बजरी खनन माफियाओं के बीच फिर ग्रामीण भूमाफिया आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने अवैध खनन करने वालों की गाड़ियों का रास्ता जाम कर दिया। जाम की हालत होने के बावजूद वहां पर ग्रामीणों ने आमने-सामने हो गए जिसमें ग्राम मुंडिया मालखेड़ा तथा नया गांव के ग्रामीण में ज्यादा रोष है। वहीं पर लीज होल्डर मनमाने तरीके से ग्रामीणों के खेतों के आसपास से बजरी खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मौके पर पुलिस को पहुंचने के बाद ग्रामीणों की समझाइश करने पर जाम खोला गया। ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसे चलते एक बार फिर बनास नदी की रेत लाल होने का अंदेशा बना हुआ है। वहीं पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग को शिकायत, ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि विभाग की भी मिलीभगत के चलते काम हो रहा है।