24 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी सहित दो गिरफ्तार

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो शाखा प्रथम की टीम ने बुधवार को उकलिया ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी हुरड़ा के तेजाजी चैक निवासी हरिशंकर पुत्र गणपत व उसके मित्र जुनी खेड़ा निवासी रामकुमार पुत्र उगमा राम निवा को 24 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ग्राम विकास अधिकारी ने यह रिश्वत की राशि पांच पुश्तैनी पट्टो की रजिस्ट्री करवाने की एवज में ली थी। 

सूत्रों के अनुसार देवरिया ग्राम निवासी हनुमान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई लक्ष्मण, लव कुश व अन्य ग्रामीण कैलाश,घनश्याम व देवराज के पुश्तैनी पांच पट्टो की रजिस्ट्री की एवज में ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर ने बतौर 24 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। एसीबी ने मामला दर्ज कर सत्यापन कराकर एएसपी बृजराज सिंह चारण के निर्देशन में सीआई नरसीलाल, एएसआई रामपाल तेली, देवीलाल जंगलिया, दलपत सिंह, पवन कुमार, शिवराज, गजेन्द्र  सिंह व श्रवण इत्यादि ने ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर व उसके मित्र रामकुमार को 24 हजार रुपये नकद लेते गिरफ्तार किया।