आईआईएम उदयपुर बना रीको का नॉलेज पार्टनर

आईआईएमयू फिनटेक क्षेत्र में शामिल की जाने वाली गतिविधियों/क्षेत्रों के लिए रीको को भी प्रदान करेगा सुविधा, साथ ही फिनटेक पार्क के लिए इनवेस्टर आउटरीच में करेगा सहायता।

www.daylife.page 

जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, उदयपुर (आईआईएमयू) ने राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन आईआईएमयू को फिनटेक पार्क के नाॅलेज पार्टनर के रूप में मान्यता देता है। आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो अशोक बनर्जी और रीको के मैनेजिंग डायरेक्टर शिवप्रसाद नकाते आईएएस ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। 

इस समझौते के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), उदयपुर रीको के अधिकारियों के लिए इनोवेटिव स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, जिसे केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम भी कहा जाता है, का आयोजन करेगा। साथ ही लंबी अवधि के ऑनलाइन प्रमाणपत्र कार्यक्रम, और उभरते क्षेत्रों से संबंधित प्रायोजित अनुसंधान/परियोजनाओं को क्रियान्वित करेगा। साथ ही, आईआईएमयू फिनटेक पार्क में फिनटेक स्टार्टअप्स के लिए इन्क्यूबेशन सुविधाओं के विकास में भी सहायता प्रदान करेगा।

इस साझेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक बनर्जी ने कहा, ‘‘इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से आईआईएम उदयपुर को राज्य प्रशासन के अधिकारियों और डिजिटल टैक्नोलाॅजी के उभरते क्षेत्रों से संबंधित फिनटेक कंपनियांे के कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है। भविष्य में हम आपसी हितों के अन्य क्षेत्रों में मिलजुल कर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।’’

आईआईएम उदयपुर को कारोबारी उद्यमों और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों में पेशेवर प्रबंधकों और अग्रणी अधिकारियों के लिए बेहतर ट्रेनिंग के प्रोग्राम आयोजित करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा,  आईआईएमयू रिसर्च और टीचिंग सिस्टम के जरिये मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपने वैचारिक नेतृत्व के लिए भी प्रतिष्ठित है।

आईआईएम उदयपुर प्रतिभावान लोगों के लिए लंबी अवधि के ऑनलाइन प्रमाणपत्र कार्यक्रम भी प्रस्तुत करता है। साथ ही, तेजी से उभरते क्षेत्रों से संबंधित प्रायोजित अनुसंधान/परियोजनाएं, और फिनटेक पार्क, जयपुर में अधिकारियों के लिए सॉफ्ट स्किल्स पर छोटी अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। आईआईएमयू फिनटेक में कवर की जाने वाली गतिविधियों/क्षेत्रों के लिए रीको को सलाह और सुविधा भी प्रदान करेगा।

आईआईएमयू में डिजिटल एंटरप्राइज मैनेजमेंट में पूर्णकालिक एक वर्षीय एमबीए के छात्रों को पारस्परिक रूप से स्वीकार्य शर्तों पर फिनटेक पार्क, जयपुर में फिनटेक कंपनियों में प्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। आईआईएमयू फिनटेक पार्क में भूमि आवंटन के प्रस्ताव की जांच करने में भी रीको की सहायता करेगा। यह फिनटेक पार्क में इनक्यूबेशन और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में रीको को आवश्यक सहायता भी प्रदान करेगा।