www.daylife.page
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा दिल्ली द्वारा जारी हक हमारा भी है 75 अभियान के आयोजन के कम में रविवार को सूचना केन्द्र से रेल्वे स्टेशन,मुरली विलास रोड़,कांवाखेड़ा रोड़ होते हुए स्मृति वन तक साईकिल रैली साईक्लोथोन का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि रैली कोे रवि बाल सिंह अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अजा.जजा प्रकरण ) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिला कलक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्यैष्टा मैत्री,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष बिजारनीया, जिला रसद अधिकारी निरमा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा गोविन्द, साईकिल क्लब के प्रभारी अरूण संतोष मुछाल, इकबाल सिंह, विनोद झुरानी, हस्तीमल भलावत, मनोज तुलसानी,सुरेश बम्ब अधिवक्ता राजेन्द्र कचैलिया,रामपाल शर्मा तथा आजाद शर्मा सहित कई सम्मिलित हुए।
रैली समापन स्थल स्मृति वन पर प्रशासनीक अधिकारी, सम्मानित प्रबुधजनों के साथ विधिक चर्चा पर आधारित विशेष कार्यक्रम चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कानूनी विषयों के साथ, सामाजिक कुरितियों पर चर्चा की गई और इन्हें दूर करने के लिए उपाय सूझाये गये।