www.daylife.page
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय जैन संस्कार महिला मंच सुवाणा के तत्वाधान में गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मा .सा. द्वारा संस्थापित मंच द्वारा बाल विकास केंद्र में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। प्रांतीय अध्यक्षा सपना तातेड़ ने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं इमानदारी से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। मंच की अध्यक्षा शालू चपलोत एवं प्रांतीय मंत्री ज्योति टिकलिया ने बच्चों को प्रतियोगिता करवाई एवं पुरस्कार वितरित कियें। सभी बच्चों को बाल दिवस पर स्कूल के बैग एवं स्टेशनरी वितरित की गई।
कार्यक्रम में मंच की मंत्री सरोज चपलोत,कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी हिंगड़, प्रांतीय अध्यक्ष राकेश तातेड़, मंत्री धर्मी चंद बाफना, सुनील टिकलियां, जितेश चपलोत, शीतल चपलोत, धर्मवीर चैधरी, रोनक हिंगड़, सुरेंद्र चपलोत, प्रियंका चैधरी, किरण बाफना, प्रिया चपलोत, खुशबू चपलोत, रेखा चपलोत, चीनू चपलोत, शीला सुराणा, सीमा हिंगड, पुष्पा चपलोत,सोनू,आशा, मंजू, सुमित्रा हिगंड व सुमन हिंगड़ इत्यादि उपस्थित थीे। संचालन शालू चपलोत ने किया।