www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के सहयोग से नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर गुरुवार को नगर पालिका परिसर नेहरू पार्क में आयोजित किया गया। एक मुठ्ठी आसमां पर हक हमारा भी है गीत एवं सरस्वती मां के दीप प्रज्वलित के साथ नालसा मॉड्यूल मेगा विधिक चेतना शिविर की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीमाली (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने की। विधिक चेतना सेवा शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने कहा कि किसी व्यक्ति या कैदी के पास वकील करने के लिए पैसा नहीं हो, इसके लिए विधिक प्राधिकरण निःशुल्क प्रदान करता है।
प्राधिकरण लोक अदालतों के माध्यम से लोगों को जल्द ही न्याय प्रदान करता है। प्राधिकरण के माध्यम से तालुका,जिला न्यायालय,हाई कोर्ट तक लोगों को न्याय दिलाने के लिए निशुल्क वकील उपलब्ध करता है। शिविर को जिला कलेक्टर आशीष मोदी,उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने भी संबोधित किया। नालसा मॉड्यूल के सचिव राजपाल सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमर चंद काटियां का साफा व माला पहनाकर कर स्वागत किया गया। मंच को नालसा मॉड्यूल के सचिव राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि आमजन न्याय से वंचित ना हो इसके लिए निःशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए तालुका, जिला एवं राज्य स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य करती है।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़ ने भी मंच को संबोधित करते हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के दौरान ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया जिसमें रक्तवीरों ने 08 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील जांगिड़,न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती पाराशर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा,जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान,,पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा,तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, विकास अधिकारी संजय मोदी, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, थानाधिकारी दुलीचंद गुर्जर, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.पी. गोयल,बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमर चंद काटियां, सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा,कृषि अधिकारी भगवत सिंह, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नीलू जैन, श्रम विभाग के करण सिंह यादव, एडवोकेट्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक एवं आमजन उपस्थित थें।