राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की दो दिवसीय की कार्यशाला का समापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्ययन परिषद( नेक) की दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य समापन हाइब्रिड मोड पर किया गया ।आइक्यूएसी हेड प्रोफेसर प्रीति मेहता ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में,कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ,संकाय सदस्य और भारतवर्ष से पधारे( नेक)कार्यशाला प्रतिभागी उपस्थित थे।

टेक्निकल सेशन में क्राइटेरिया 6 और 7 में प्रोफेसर दीपक जारोलिया ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर अपने उद्बोधन दिएद्य इसी श्रृंखला में टेक्निकल सेक्शन  में प्रोफेसर आर एस राय अमेठी यूनिवर्सिटी नोएडा ने शोध प्रविधि पर अपने उद्बोधन दिया!लेफ्टिनेंट कमांडर एन सत्यनारायण ने नेक क्राइटेरिया 4 और 5 में सूचना प्रौद्योगिकी विषय पर अपने उद्बोधन दिए  इस समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अनु कपूर सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल ने भी अपने विचार रखे द्य पूरे सत्र में मोस्ट एक्टिव प्रतिभागी को इस संगोष्ठी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गयाद्य कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्वेता  बोहरा और नेहा सभरवाल ने किया ! डॉ. तनुजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।