www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद शाखा भोजरास व लायंस क्लब भीलवाड़ा के संयुक्त तत्त्वावधान में रूपाहेली कलां ग्राम में नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 89 रोगियों के नेत्रों की जांच की गई। जिसमें से 23 रोगियों को शल्य चिकित्सा के लिये चुना गया।यह शिविर रूपाहेली के मूल निवासी स्वर्गीय चांदमल जागेटिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जागेटिया परिवार के हरीशचंद्र ,कमलेश, विष्णु, महेश, सुमित, शांतिलाल जागेटिया, रमेश पारीक आदि उपस्थित थे।