अधिवक्ता का व्हाट्सएप नंबर हैक कर मांगी मदद

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव लक्ष्मण सिंह खंगारोत का साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप नंबर हैक कर उनकी प्रोफाइल से फोटो लेकर उनके ग्रुप में शामिल सभी परिचितों को भेजकर अलग-अलग तरीकों से मदद मांगी गई। जब परिचितों के पास उनके व्हाट्सएप नंबर से संदेश पहुंचा  तो कई लोग सकते में आ गए। यहां तक की सांभर में कार्यरत एक न्यायिक कर्मचारी ने संदेश को सही समझते हुए फोन पे पर पहले एक रुपया भेजा यह पुष्टि होने पर कि पैसा उनके ही खाते में गया है तो फिर ₹5000 ट्रांसफर कर दिए। 

अनेक परिचितों ने भी संदेश पढा तो वह भी घबरा गए और कंफर्म करने के लिए उनके दूसरे नंबर पर बात की गई तो मालूम हुआ कि उनका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया है। इस मामले में अधिवक्ता खंगारोत की ओर से सांभर थाने में पेश की गई f.i.r. में बताया कि मेरे व्हाट्सएप नंबर को किसी अनजान व्यक्ति ने हैक कर मेरी प्रोफाइल में लगी फोटो को मोबाइल नंबर 8144 56 4159 पर लगाकर उसका दुरुपयोग करने लगा। तथा मेरी परिचित लोगों को व्हाट्सएप संदेश भेज कर फोन पे नंबर 72407 38158 आर्थिक मदद मांगने लगा।। इस मामले में थानाधिकारी का कहना है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को अनजान व्यक्ति का व्हाट्सएप संदेश का जवाब नहीं भेजें तथा बताए गए निर्देशों का पालन करें तथा अन्य को भी जागरूक करें पुलिस इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।