www.daylife.page
भीलवाड़ा। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष और पार्षद मधु शर्मा को उत्तर गुजरात के बोटाद विधानसभा में चुनाव प्रचार की कमान दी गई है। शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि बोटाद विधानसभा में प्रत्याशी घनश्याम भाई विरानी के समर्थन में महिला मोर्चा प्रमुख राधिका बेन, अरुणा बेन, वर्षा बेन, रेखाबेन, मंजूलता बेन, नीता बेन के साथ गांवों में चुनाव प्रचार किया जा रहा है।