अम्बेडकर आवासीय विद्यालय आटूण में मनाया गया संविधान दिवस

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भारत में डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में आज ही के दिन संविधान दिवस मनाया जाता है। उसी के सम्बन्ध में अम्बेडकर आवासीय विद्यालय आटूण में संविधान दिवस मनाया गया। महासचिव मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि इस अवसर पर विचार गोष्ठी का भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर अरविंद मेघवंशी,ललित कुमार मीणा, राधेश्याम सालवी सहित कई विद्यार्थी,युवा, छात्रावास संघ के पदाधिकारी उपस्थित एवं आटूण अम्बेडकर आवासीय विद्यालय के अजमेरा सर, समस्त स्टाफ एवं छात्रों के सामने संविधान दिवस के उपलक्ष  में अपनी बात रखी गई एवं उद्देश्यों की शपथ दिलाई गई।