कोठिया ग्राम में बाल मेले का आयोजन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। कोठिया ग्राम में हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा खान, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे संचालित खुशी परियोजना के अंतर्गत बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि सरपंच ओम प्रकाश गुसर,विशिष्ट अतिथि मेनेजर सचिन देशमुख,हेड जिओलोजी व एक्प्लोरेशन रंजन गुप्ता,सीएसआर हेड अभय गौतम व उपसरपंच नेताराम माली,खुशी परियोजना प्रबन्धक अखिलेश दुबे थे। 

परियोजना समन्वयक शालिनी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे बॉल डालो, रंग पहचान, रास्ता खोजो, जलेबी खाओ, नींबू दौड़, मोती पिरोना, गुब्बारा फोड़ों आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान भाग्य ज्योति,काजी खदीजा आरिफ,सिध्देश पाटिल,प्रमोद भाटी व समस्त टीम सदस्य उपस्थित थें।