खुशी परियोजना ने किया बाल मेले का आयोजन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को शाहपुरा ब्लॉक में बाल मेला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम श्रीमती सुनीता यादव, विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ कुशाल सिंह राणावत, अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप राणावत,महिला पर्यवेक्षक जानकी कीर व पुष्पा चैहान थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा प्रधान माया जाट ने की। कार्यक्रम में शाहपुरा सैक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावक, खुशी परियोजना से अशोक लीलर, अर्पिता दाधिच, प्रमोद भाटी, नरेंद्र तिवारी व समस्त टीम सदस्य उपस्थित थे।