जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियॉं के निर्देशन में यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाकर हर वर्ग तक संदेश पहुचाने के प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर थानाधिकारी शिप्रापथ नेमीचन्द, पुलिस निरीक्षक यातायात शिक्षा प्रवीण कुमार के समन्वय से पौद्दार कॉलेज शिप्रापथ, आई.आई.एस. कॉलेज मानसरोवर तथा जीएमआर कैरियर इस्टीट्यूट जयपुर में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस कार्यक्रम में यातायात शिक्षा टीम के प्रभारी अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय/संस्थान के अध्ययरत छात्र-छात्राओ और कार्यरत स्टाफ को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी गई व यातायात रोड साईन से संबंधित पम्पलेट-पोस्टर का वितरण किया गया। संस्थान के लोगों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ भी दिलायी गई।