जिला कलक्टर ने एसडीएम दूदू से जयपुर जिले के पुनर्गठन के प्रस्ताव के सम्बन्ध में मांगी रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये वर्ष 1952 से अनवरत की जा रही वाजिब मांग को प्रदेश सरकार ने कथित रूप से दरकिनार करते हुये जिला कलक्टर जयपुर के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी, दूदू से नवीन जिला गठन किये जाने के संदर्भ में विस्तृत बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी है। जिला कलक्टर जयपुर के पत्रांक-भूअ-ई-3-2014-11849-861 दिनांक 20 सितम्बर के आधार पर एसडीएम दूदू ने पत्रांक-126 दिनांक 10-11-2022 को एक पत्र जारी कर इस बाबत उपखण्ड अधिकारी सांभर, जोबनेर, मालपुरा, रूपनगढ, किशनगढ रेनवाल व तहसीलदार मोजमाबाद, अराई, फागी, माधोराजपुरा, चाकसू, कोटखावदा सहित उप तहसीलदार बगरू से निर्धारित प्रोफार्मा में सूचना मांगी जाने की जानकारी सामने आने के बाद फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित सांभर को जिला घोषित किये जाने की सात दशकों पुरानी मांग पर गहरा प्रश्न चिंह लगने की संभावना को देखते हुये क्षेत्रवासियों के होश फाख्ता है।
बता दें कि सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे जयनारायण व्यास, मोहनलाल सुखाडिया, भैंरोसिंह शेखावत के कार्यकाल के दौरान उनके समक्ष रखी गयी प्रबल मांग के आधार पर उनकी ओर से भी इसके लिये आश्वस्त किया गया था, उसके पश्चात भी समय समय पर सरकार को ज्ञापन भिजवाये गये। निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, व वर्तमान प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत को यहां के लोगों की ओर से व्यक्तिश: तौर पर विस्तृत रूप से प्रतिवेदन सौंपे गये थे। जानकारी में आया है कि इन दशकों में जब भी नवीन जिला गठन के लिये सरकार की ओर से कमेटी बनायी गयी तो उनकी तरफ से भी सांभर को हर दृष्टि से उपयुक्त मानते हुये अपनी अनुशंसा भी की गयी थी, लेकिन सांभर की वरीयता काे गौण कर महज कुछ वर्षों पहले इसी सरकार के कार्यकाल में उपखण्ड बने दूदू को प्राथमिकता में शामिल करने की कथित तौर पर आ रही जानकारी व चल रहा चर्चाओं के दौर से यहां के लोगों की भावनाएं जबरदस्त तरीके से आहत है।
यह बताना जरूरी है कि वर्ष 2005 में जनहित संषर्ष समिति व 2012 व 2017 में बार एसोसिएशन की तरफ से भी सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये आन्दोलन, धरना प्रदर्शन, रैलियां, पोस्टकोर्ड अभियान, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था तथा वर्तमान में भी इसके लिये आवाज उठायी जा रही है। इसी संदर्भ में सांभर निवासी व कांग्रेस नेता कैलाश शर्मा की ओर से अभी हाल ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सांभर को जिला घोषित किये जाने, सांभर को उसका वास्तविक हक प्रदान कर उसके साथ न्याय किये जाने के लिये लिखित अभ्यावेदन भी सौंपा है। सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये यहां 10 जुलाई से लगातार 121 दिवसीय रामरचित मानस अखण्ड पाठ व साधु संतों की ओर से हवन में आहुतियां देकर इसके लिये प्रार्थना की गयी है।
इसी संदर्भ में यहां के पंचमुखी बालाजी बालाजी आश्रम के महात्यागी विपिनदास महाराज के सानिध्य में ग्राम त्योदा स्थित कांकड के बालाजी मंदिर में 11 दिवसीय राममचरित मानस अखण्ड पाठ आयोध्या से आये हुये साधु संतों की मौजूदगी व मंदिर कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है। महंत विपिनदास महाराज से बात करने पर कहा कि सांभर को जिला घोषित करवाने के लिये सभी राजनीतिक दल के लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है। साधु संतो की ओर से जो भी सहयोग होगा हम देने के लिये तैयार है।