अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन तिथि बढ़ी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन हेतु केन्द्रिय प्रवर्तित अल्पसंख्यक छात्रवृति सत्र 2022-23 में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अलपसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई बोद्ध, पारसी) से सम्बद्ध अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक उन्नयन हेतु वर्ष 2022-23 में संचालित प्री-मैट्रिक, बैगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप में आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़कर 15 नवंबर तथा पोस्ट मेट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर हो गई है। योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन भारत सरकार के राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल के यूआरएल www.scholarship.gov.in    पर स्वीकार किये जा रहे है।

जिन शिक्षण संस्थाओं ने अब तक एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी अपडेट, पंजीकरण, आधार प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करवाया है उन्हें अनिवार्य रूप से उक्त कार्य करवाना होगा जिससे पात्र विद्यार्थियों द्वारा शत प्रतिषत अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु आवेदन करवाया जा सके। पंजीकरण के अभाव में शिक्षण संस्था में अध्ययनरत कोई भी पात्र अल्पसंख्यक विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रह जाता है तो समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में शिक्षण संस्थाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय दूरभाष नंबर 01482-232086 पर संपर्क कर सकते है।